भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी, FIR

Webdunia
रविवार, 14 जनवरी 2024 (14:31 IST)
WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को भी मिली धमकी
संजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की जांच कर रही है पुलिस
Brijbhushan sharan singh news : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्‍यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। बृजभूषण के साथ ही WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को भी धमकी मिली है।
 
पुलिस ने बताया कि संजय सिंह की शिकायत पर भेलूपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
 
भेलूपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि संजय सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 12 जनवरी की रात एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर दो बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया।
 
शुक्ला ने शिकायत के हवाले से बताया, '13 जनवरी को उसी नंबर से फिर कॉल आई तो मैंने (संजय सिंह बबलू) तीसरी बार में कॉल उठा लिया। कॉल करने वाले ने मुझे और कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद मैंने फोन काट दिया। लेकिन उसी नंबर से लगातार फोन आते रहे। मेरा परिवार इससे सहमा हुआ है।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 507 (अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपराधिक धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
खेल मंत्रालय ने पिछले वर्ष 24 दिसंबर को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया था क्योंकि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया और पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की ‘जल्दबाजी में घोषणा’ की थी।
 
मंत्रालय ने कहा था कि नई कार्यकारिणी पूरी तरह से पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण में काम कर रही थी जो राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप नहीं है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

अखिलेश यादव नाराज, बेटी के नाम वाले फर्जी एक्स अकाउंट पर पीएम की आपत्तिजनक तस्वीर

Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप के दावे की भारत ने खोली पोल, ट्रेड को लेकर नहीं हुई कोई बात

कर्नल सोफिया कुरैशी पर MP के मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए क्या कहा विजय शाह ने

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

रूस यूक्रेन के वायु क्षेत्र में एमएच17 उड़ान को मार गिराने के लिए जिम्मेदार, देना होगा मुआवजा

अगला लेख