Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए अन्य राज्यों का मौसम

Webdunia
सोमवार, 20 नवंबर 2023 (08:24 IST)
Weather Updates: उत्तर भारत (North India) सहित देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम के तेवर बदले हुए हैं। कई राज्यों में एक तरफ जहां बारिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, वहीं 23 नवंबर को दिल्ली का तापमान न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना जताई गई है। वहीं यूपी में इस सप्ताह का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।
 
उत्तरप्रदेश में दिसंबर के महीने के नजदीक आते-आते ठंड भी बढ़ने लगी है। दिन के समय राज्य में जहां धूप देखने को मिल रही है। वहीं तड़के सुबह और रात के वक्त हल्की ठंड देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
 
आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे असम, मिजोरम, नगालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अंडमान द्वीप समूह और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल और लक्षद्वीप तथा तटीय कर्नाटक में  भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
 
स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार उत्तरी त्रिपुरा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका के ऊपर है, जो औसत स्तर से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
 
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा उत्तरी त्रिपुरा पर बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। एक चक्रवात परिसंचरण दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर पर 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज सोमवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है।
 
गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। 2 दिनों के बाद उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

अगला लेख
More