Weather Updates: नवंबर में भी अधिक ठंड के आसार नहीं, कुछ राज्यों में होगी बारिश

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (08:42 IST)
Weather Update: मौसम (Weather) के बदलते रुख को देखते हुए नवंबर माह में भी अधिक ठंड के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम संपूर्ण भारत में एक बार फिर करवट लेने वाला है। एक तरफ जहां लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मौसम ठीक उलट चल रहा है। कुछ राज्यों में बारिश (rain) होने की संभावना है।
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ऐलान किया है कि नवंबर महीने में देश के कई हिस्सों में दिन और रात के वक्त तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। आईएमडी का यह पूर्वानुमान उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों के लिए है। आईएमडी ने यह भी कहा कि नवंबर में देश के अधिकांश राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
 
वैसे देश के ज्यादातर राज्यों में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 3 नवंबर से तमिलनाडु, केरल, माहे और आंतरिक दक्षिण कर्नाटक में बारिश का नया दौर 5 नवंबर तक जारी रहेगा। आज के मौसम की बात करें तो तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंध्रप्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा। एक ताजा हल्का पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिससे कुछ समय के लिए पहाड़ों का मौसम का रुख बदलने वाला है। इसके चलते 2 दिनों तक मौसम एक जैसा रहेगा और इसके आगमन होने के कुछ देर बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि 3 या 4 नवंबर के बाद मौसम फिर सामान्य हो जाएगा।
 
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर है और समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊपर उत्तरी कोंकण और गुजरात तट के पास बना हुआ है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार को  तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंध्रप्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More