नई दिल्ली। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो विमान के इंजन में आग की खबर से हड़कंप मच गया। यह विमान दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था। इसी बीच विमान के इंजन में स्पार्क के बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान के उड़ान भरते समय ही यह घटना सामने आई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, इंडिगो के विमान में इंजन के पास से चिंगारी निकलने के बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। विमान में सवार सभी 180 यात्री सुरक्षित हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर दमकल, पुलिस, सीआइएसएफ सभी पूरी तरह सतर्क थे।
इससे एक दिन पहले ही आकासा एयर के एक विमान के साथ दुर्घटना हुई थी। अहमदाबाद से दिल्ली जा रहे अकासा एयर के एक विमान से गुरुवार को पक्षी टकरा गया था। हालांकि इसके बावजूद विमान सुरक्षित तरीके से दिल्ली में उतारा गया।
Edited by : Chetan Gour