meeting of the Opposition : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक अब बेंगलुरु में होगी। एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने यह ऐलान किया। इसके पहले यह बैठक शिमला में होना प्रस्तावित थी। पवार ने कहा कि 13 और 14 जुलाई को विपक्ष दलों की बैठक बेंगलोर में होगी।
पवार ने कहा कि बैठक में बीजेपी के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी। पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्षी दलों के बीच बैठक हुई थी।
इसमें 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था। इस बैठक का उद्देश्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले दमदार विपक्ष तैयार करना था।
यूसीसी पर क्या बोले पवार : यूसीसी को लेकर स्पष्टता आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए यूनिफार्म सिविल कोड लाया जा रहा है। पवार ने कहा कि मणिपुर का मामला बीजेपी की नाकामी है। Edited By : Sudhir Sharma