टक्कर मारकर 4 किमी तक घसीटा युवती का नग्न शरीर, नशे में धुत थी मौके पर पहुंची पुलिस

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (08:34 IST)
दिल्ली में रविवार को दिल दहला देने वाले हादसे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक कार ने 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। कार में फंसे उसके शरीर को करीब 4 किमी तक घसीटा गया।

इस दौरान युवती का शरीर पूरी तरह से नग्न था। इस मामले में पुलिस ने कार में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है।

इस पूरी घटना में दिल्ली पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत के मामले में एक चश्मदीद ने दावा किया कि उसने एक पीसीआर वैन में पुलिस से मदद लेने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस कर्मचारी होश में नहीं थे। यहां तक कि पुलिस ने कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। दीपक ने दावा किया कि वह सुबह करीब सवा 3 बजे दूध की डिलीवरी लेने के लिए इंतजार कर रहा था जब उसने कार को महिला को घसीटते हुए देखा।

चश्मदीद दीपक ने मीडिया को बताया कि कार सामान्य गति से चल रही थी और चालक होश में लग रहा था। दीपक ने दावा किया कि उसने बेगमपुर तक बलेनो कार का पीछा किया। दीपक ने ये भी दावा किया कि पुलिस ने सुबह 5 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की।

रोहिणी जिले की कंझावल पुलिस ने दावा किया कि उसे रविवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि कुतुबगढ़ की ओर जा रही ग्रे रंग की बलेनो कार एक महिला के शव को घसीट कर ले जा रही है। फोन करने वाले ने पुलिस को कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बताया।

पुलिस ने कार मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिनमें दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल शामिल हैं। उनके खिलाफ तेजी से गाड़ी चलाना और लापरवाही से मौत के तहत लगने वाली धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More