Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मृति, ठाकुर और मुंडा तक पीएम मोदी की नई कैबिनेट में नहीं दिखेंगे ये 20 दिग्गज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Thakur and Munda will not be seen in PM Modi new cabinet

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 जून 2024 (08:41 IST)
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट आज तैयार हो गई है। शाम 7.45 बजे मोदी पीएम पद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद अन्य नेताओं ने भी शपथ ली। इस दौरान कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने भी शपथ ली। हालांकि इस बार वह 20 चेहरे अब कैबिनेट में दिखाई नहीं देंगे जो पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में शामिल थे।

मोदी के तीसरे कार्यकाल में सहयोगियों की भी भागेदारी है क्योंकि इस बार स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से एनडीए गठबंधन में कई दल शामिल हैं। भाजपा के 20 चेहरे ऐसे हैं, जिन्हें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल अहम जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन इस बार उनका नाम लिस्ट से गायब है। इन सभी लोगों को मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है।

20 चेहरे जो पीएम मोदी की कैबिनेट में नहीं आएंगे नजर : स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन मुंडा, साध्वी निरंजन ज्योति, अजय भट्ट, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, जनरल वीके सिंह, आरके सिंह, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्रा टेनी, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, अश्विनी चौबे, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे, भगवत कराड शामिल हैं।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमरोहा में कार व बोलेरो के बीच भिड़ंत, हादसे में 4 यूट्यूबरों की मौत