Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सुरक्षाबलों से मुठभेड़, लश्कर के कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, प्रदर्शकारियों ने किया पथराव

हमें फॉलो करें Terrorist encounter
, सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (09:31 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर भी शामिल है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के शहर के बाहर मुजगुंड इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद शनिवार शाम से ही ऑपरेशन शुरू कर दिया था।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक मिलेट्री जवान, एक सीआरपीएफ जवान और तीन पुलिसकर्मियों समेत 7 जवान घायल हो गए। हालांकि 18 घंटे तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। फायरिंग के दौरान आतंकियों के लगातार जगह बदलने की वजह से आसपास के इलाके के चार घर भी तबाह हुए हैं। आतंकियों के मारे जाने के बाद प्रदर्शकारियों की भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। फिलहाल श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंद्रबाबू नायडू के बुलावे पर दिल्ली में एकजुट होंगे सरकार विरोधी सभी दल, बनेगी 2019 की रणनीति