श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर हो गए। सेना ने बताया कि राज्य में संघर्ष विराम को आगे नहीं बढ़ाने के केंद्र के फैसले के एक दिन बाद यह अभियान किया गया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह आतंकवादरोधी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है, हालांकि अभियान अब भी जारी है।
बहरहाल मारे गए आतंकवादियों की पहचान एवं किस समूह से वे संबद्ध थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सुरक्षाबलों ने राज्य की राजधानी श्रीनगर सहित समूची घाटी के अलग-अलग स्थानों में जांच अवरोधकों को लगाने में सक्रियता दिखाई।
पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रवेश करने वाले वाहनों की औचक जांच कर रही हैं। रमजान के महीने में सुरक्षा पर हमलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए इलाके में प्रभुत्व स्थापित करने वाले अभियानों और वाहनों की जांच में तेजी आई है। (भाषा)