15 अगस्त को Punjab को दहलाने की साजिश नाकाम, आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, गोल्डी बराड़ के इशारे पर कर रहे थे काम

Webdunia
सोमवार, 14 अगस्त 2023 (17:21 IST)
terror module busted by punjab police : 15 अंगस्त को आतंकियों ने पंजाब को दहलाने की साजिश रची थी, जिसे पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया। पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले सोमवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो राज्य में लक्षित हत्याएं की कथित तौर पर साजिश रच रहे थे। 
 
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा और अमेरिका स्थित गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम कर रहे थे। जीपी ने कहा कि उनके पास से विदेश में निर्मित कथित तौर पर पिस्तौल भी जब्त किए गए हैं।
 
यादव ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘एक बड़ी सफलता के तहत पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पंजाब में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के मंसूबों को विफल कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि खुफिया-आधारित अभियान के तहत पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित गोल्डी बराड़ के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार बरामद किए गए हैं। वे पंजाब में लक्षित हत्याएं करने की साजिश रच रहे थे।
 
यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हथियारों की खेप के अलावा आरोपियों को अमेरिका से वित्तीय सहायता भी मिल रही थी। विदेश निर्मित दो पिस्तौल जब्त किए गए हैं। पूरे आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
 
डीजीपी के मुताबिक दोनों के खिलाफ अमृतसर में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने 13 अगस्त को तरनतारन से 3 लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और उनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए थे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए टॉप 5 आतंकवादी कमांडर, लश्कर और जैश की टूटी कमर

नीरज चोपड़ा क्लासिक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

कितनी Hypersonic Missiles हैं भारत के पास? भारत दाग दे तो क्‍या हश्र हो पाकिस्‍तान का?

पाकिस्तान ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया हमला

LIVE: बाड़मेर, जैसलमेर और पोखरण में मिले मिसाइल के टुकड़े

अगला लेख
More