Weather Update: कई राज्यों में पारा 42 डिग्री के पार, आईएमडी ने जारी किया लू को लेकर अलर्ट

Webdunia
शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (08:45 IST)
नई दिल्ली। अब दिन-प्रतिदिन अधिकांश राज्यों में तापमान बढ़ता जा रहा है और लू का दौर शुरू हो गया है। ओडिशा, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने भी लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

छिटपुट बारिश का दौर खत्म होने के बाद अब गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ओडिशा में शुक्रवार को लगातार 5वें दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और कम से कम 25 स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। उत्तरी हिस्से के बारीपदा में तो तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सबसे गर्म स्थान रहा। राज्य के 9 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया, वहीं 4 स्थानों पर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 11 अन्य स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
17 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ जारी होने से 18 अप्रैल को बारिश हो सकती है। उत्तरप्रदेश में भी मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के पश्चिमी जिलों में छिटपुट बारिश के आसार जताए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा।
 
दिल्ली में 18 अप्रैल को दोपहर बार हल्की बारिश और बूंदाबादी की संभावना है। मौसम के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 और 16 अप्रैल को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है वहीं पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में 16 अप्रैल को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
 
मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों और गुजरात में 1 या 2 जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की बारिश के साथ एक या दो जगहों पर मध्यम बारिश संभव है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज महाराष्ट्र के कई हिस्सों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 15 अप्रैल की शाम से पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है और फिर धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है।

Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर के बाद कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग

दिल्ली हवाई अड्डे पर आज 60 उड़ानें हुईं रद्द

सीज फायर से सोशल मीडिया में मोदी सरकार की किरकिरी

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में कहा था, मैं अमेरिका के दबाव में नहीं झुका

सीजफायर क्या होता है? भारत और पाकिस्तान में सीजफायर की शुरुआत कब हुई?

अगला लेख