Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तेलंगाना के व्यक्ति की अमेरिका में मौत, परिवार ने सरकार से की मदद की गुहार

हमें फॉलो करें तेलंगाना के व्यक्ति की अमेरिका में मौत, परिवार ने सरकार से की मदद की गुहार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हैदराबाद , शनिवार, 17 अगस्त 2024 (20:06 IST)
Telangana person dies in America : तेलंगाना के हनमकोंडा जिले के 32 वर्षीय एक व्यक्ति की अमेरिका में मौत हो गई है। उसके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को यह जानकारी दी और केंद्र व तेलंगाना सरकार से उसके शव को वापस घर लाने में मदद करने का अनुरोध किया। अमेरिका में रहने वाले उनके कुछ मित्रों ने बृहस्पतिवार को परिवार को यह जानकारी दी। हालांकि परिजन मृत्यु के बारे में स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।
 
आत्मकुर मंडल निवासी राजेश की अमेरिका के मिसिसिपी में मृत्यु हो गई। अमेरिका में रहने वाले उनके कुछ मित्रों ने बृहस्पतिवार को परिवार को यह जानकारी दी। मित्रों ने परिजनों को बताया कि राजेश की मृत्यु 14 अगस्त को हुई। हालांकि परिजन मृत्यु के बारे में स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। राजेश की मां और परिवार के अन्य सदस्य उनकी मौत की खबर सुनकर गमगीन हैं।
परिवार के सदस्यों ने कहा, हमें फोन पर राजेश की मौत की सूचना मिली और शव ले जाने को कहा गया। हम केंद्र और राज्य सरकार से राजेश का शव वापस लाने में मदद करने का अनुरोध करते हैं। राजेश के चाचा बिक्षापति ने कहा कि राजेश का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वे अमेरिका जाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने राजेश के शव को उसके पैतृक स्थान पर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद का अनुरोध किया।
उनके चाचा ने बताया कि हनमकोंडा से एम फार्मा की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजेश उच्च शिक्षा के लिए 2016 में अमेरिका चले गए थे जहां उन्होंने एमएस किया और वहीं नौकरी भी की, लेकिन बाद में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान उनकी नौकरी चली गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona के बाद क्या Monkeypox की गिरफ्त में आने वाली है दुनिया, सामने आई डराने वाली रिसर्च