Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

हमें फॉलो करें swati maliwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 19 मई 2024 (07:51 IST)
Swati Maliwal : आप सांसद स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। वे 5 दिन की पुलिस हिरासत में हैं। इस बीच स्वाति मालीवाल ने बिभव पर फोन फॉर्मेट कर वीडियो डिलीट करने का आरोप लगाया। ALSO READ: कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण
 
उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पहले मुझे बेरहमी से बिभव ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने खुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा।
 
उन्होंने कहा कि मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गए जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी। अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी? CCTV की फुटेज भी गायब! साजिश की भी हद है!
 
मामले पर कोर्ट में क्या बोली पुलिस : पुलिस ने बिभव पर मुख्यमंत्री आवास में साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाया है। कुमार ने जांच एजेंसी को अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड नहीं दिया था और बताया था कि मोबाइल में कुछ खराबी होने के कारण उनका फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया गया था।
 
पुलिस ने कहा कि मोबाइल के हटाए गए डेटा को पुनः प्राप्त करने के लिए कुमार को मुंबई ले जाना होगा। आरोपी का मोबाइल फोन किसी विशेषज्ञ से खुलवाने के लिए भी उनकी मौजूदगी जरूरी है। ALSO READ: कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?
 
क्या बोले बिभव के वकील : दलीलों का विरोध करते हुए कुमार के वकील राजीव मोहन ने कहा कि न तो 13 मई से पहले मालीवाल की मुख्यमंत्री आवास की यात्रा का कोई रिकॉर्ड था और न ही उन्होंने 16 मई को प्राथमिकी दर्ज करने का कारण स्पष्ट किया। मोहन ने कहा कि मालीवाल बिना समय लिए मुख्यमंत्री आवास पर गईं और दिल्ली पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।

बिभव को CM हाउस ले जा सकती है पुलिस : दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को रविवार को मुख्यमंत्री आवास ले जा सकती है। बताया जा रहा है कि कुमार से इस बारे में पूछताछ की गई है कि वह शनिवार सुबह मुख्यमंत्री आवास क्यों गए थे। ऐसा संदेह है कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने गए होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि 13 मई को सीएम हाउस में हुई घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बिभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां उसे 5 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान