स्वच्छता के मामले में इंदौर फिर नंबर वन

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (19:18 IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।  उल्लेखनीय है कि पिछले साल की रैंकिंग में भी इन्हीं दोनों शहरों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

इंदौर, भोपाल के बाद इस सूची में चंडीगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीपसिंह पुरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मंत्री ने ट्वीट में इंदौर और भोपाल के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
 
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह ने भी ट्‍वीट कर कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारे इंदौर और भोपाल ने श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए फिर से देशभर में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। इन महानगरों के नागरिकों की जागरूकता, लगन और संकल्प के लिए अभिनंदन करता हूं। 

इंदौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग व प्रयासों से मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर को दूसरी बार स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  सबसे पहले शहर की स्वच्छ्ता प्रेमी जनता, समस्त जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व सदैव शहर के विकास व स्वच्छ्ता के प्रति सजग मीडिया, जिनके अथक प्रयासों से यह सफलता मिली है। सभी का आभार।  

इंदौर महापौर और विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने इंदौर के फिर नंबर वन बनने पर जनता के नाम संदेश जारी कर कहा कि आप सभी के सहयोग व प्रयासों से आज सतत दूसरी बार मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर को दूसरी बार स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सबसे पहले शहर की स्वच्छता प्रेमी शहरवासी, समस्त जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व सदैव शहर के विकास व स्वच्छता के प्रति सजग मीडिया जिनके अथक प्रयासों से ये सफलता मिली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख