नवी मुंबई के इलाके में संदिग्धों की गतिविधि देखे जाने से हड़कंप मच गया। किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए क्राइम ब्रांच और एटीएस जांच में जुट गई। खबरों के अनुसार शनिवार की रात 8 बजकर 30 मिनट पर दो पैराशूट की मूवमेंट आसमान में देखी गई। अंधेरे में हुई इस गतिविधि से मुंबई पुलिस सक्रिय हो गई और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक पैराशूट से दो संदिग्ध व्यक्ति घनसोली के पाम बीच इलाके में उतरे और फिर वहां से एक कार में सवार होकर रवाना हो गए।
नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि इसमें से एक पैराशूट से एक महिला लैंड हुई है। पाम बीच रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में इन दोनों के रवाना होने की फुटेज दर्ज की गई है। दोनों की तलाश की जा रही है। इससे मुंबई में आतंकवादियों के घुसने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि पुलिस ने लोगों से कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।