नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन से देश में शोक की लहर है। देश के बड़े नेताओं और मंत्रियों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक हो गए।
पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया। सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक भी हो गए।
पीएम ने परिवार से काफी देर तक बात की। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया था।