Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Sushant Singh’s Death: क्‍या सुशांत सिंह‍ के लिए भारत में बन गया सबसे बड़ा ‘डि‍जिटल कैंपेन’?

हमें फॉलो करें Sushant Singh’s Death: क्‍या सुशांत सिंह‍ के लिए भारत में बन गया सबसे बड़ा ‘डि‍जिटल कैंपेन’?
webdunia

नवीन रांगियाल

अभि‍नेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्‍ध मौत के बाद सीबीआई जांच में जुट गई है। यह तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगा कि सुशांत की मौत के पीछे कौन लोग और क्‍या वजह है, लेकिन उनकी मौत को लेकर न्‍यूज चैनल और खासतौर से सोशल मीडि‍या पर जो हल्‍ला है वो अब तक किसी शख्‍स‍ि‍यत के लिए नहीं देखा गया है।

फेसबुक हो, ट्वि‍टर हो या इंस्‍टाग्राम। सब पर सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं। ट्व‍िटर पर लगातार इंसाफ को लेकर ट्रेंड्स की मदद से कैंपेन चल रहे हैं। 14 जून को जब सुशांत मुंबई में मृत पाए गए थे तब से लेकर अब तक ट्व‍ि‍टर पर वे ट्रेंड हैं। कोई व्‍यक्‍त‍ि अपनी मौत के बाद इतनी चर्चा में नहीं रहा।

हाल ही में सुशांत के परिवार और फैन्स ने एक और डिजिटल कैंपेन शुरू किया है। जिसमें वे लोग खुद को #Warriors4SSR बता रहे हैं। सुशांत के लिए चलाए गए इस डि‍जिटल कैंपेन में 2 मि‍लि‍यन से ज्‍यादा लोगों ने हिस्‍सा लिया था।
webdunia

इसमें सुशांत की बहन श्‍वेता सिंह कीर्ती, उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, सासंद सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई लोग शामिल हुए।

दरअसल, सासंद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सुशांत के केस के लिए अपॉइंट किए गए वकील ईशकरण भंडारी ने यह कैंपेन शुरू किया था। यह उनका दूसरा डिजिटल कैंपेन था। इसके पहले 22 जुलाई को भी वे #Candle4SSR नाम से एक डिजिटल कैंपेने चला चुके हैं। जिसे बहुत सपोर्ट मिला था। दो घंटे में ट्विटर पर 6 लाख लोगों ने सपोर्ट देकर इसे सबसे बड़ा कैंपेन बना दिया।

इसके अलावा ट्व‍िटर और इंस्‍टाग्राम पर लगातार #justiceforsushantsinghrajput ट्रेंड में बना हुआ है। इसके अलावा मामले में आरोपी रि‍या चक्रवर्ती को सजा दिलाने के लिए भी कई तरह के ट्रेंड जारी है।
webdunia

भारत ही नहीं, अब विदेशों में भी सुशांत के लिए इंसाफ की मांग उठ रही है। हाल ही में सुशांत की बहन श्‍वेता सिंह कीर्त‍ि ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडि‍यो शेयर किया है जो भारत से बाहर के किसी देश का है जिसमें एक रोड साइड डि‍स्‍प्‍ले पर सुशांत के लिए जस्‍टि‍स फॉर सुशांत सिंह राजपूत लिखा हुआ था।

हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में बि‍लबोर्ड पर सुशांत के परिवार को न्‍याय दिलाने के लिए डि‍स्‍प्‍ले की भी खबर आई थी, हालांकि इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं हो पाई कि‍ यह सही है या गलत।

दरअसल, भारत में सुशांत की मौत पब्‍लि‍क सेंटिमेंट बन गई है। कोई यह मानने को तैयार नहीं है कि यह आत्‍महत्‍या है। लेकिन यह सही है कि सुशांत मामले में अब तक का सबसे बड़ा डि‍जिटल कैंपेन चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, मुद्दा विहीन व ट्विटर छाप नेता बचे हैं...