मोदी स्टाइल, शाम को शहीदों को याद किया, रात को आतंकी कैंप तबाह कर दिए...

Webdunia
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार पर जवाबी कार्रवाई का बहुत ज्यादा दबाव था। 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद लोगों में गुस्सा था वे सरकार से उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान से इस हमले का बदला लिया जाए।
 
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हमले के बाद कहा था कि हमने सेना को खुली छूट दे दी है। इस हमले के जवाब के लिए सही समय और स्थान का चुनाव भारतीय सेना ही करेगी। इसके बाद बैठकों का दौर भी चला था। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथसिंह के बीच भी मैराथन मीटिंग हुई थी। 
 
सबसे अहम बाद यह रही कि सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों के सम्मान में दिल्ली में वॉर मेमोरियल (युद्ध स्मारक) का लोकार्पण किया था। 40 एकड़ में बने इस युद्ध स्मारक की लागत 176 करोड़ रुपए आई है और यह रिकार्ड एक साल में बनकर पूरा हुआ है। यह वॉर मेमोरियल करीब 22 हजार 600 जवानों के प्रति सम्मान का सूचक है, जिन्होंने आजादी के बाद से अनेकों लड़ाइयों में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
 
इस कार्यक्रम में जब नरेन्द्र मोदी पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे थे, तब देश में किसी को भी यह अनुमान नहीं था कि आज की रात पाकिस्तानी आतंकियों के लिए 'कहर की रात' होगी। रात 3.30 बजे के लगभग भारतीय वायुसेना के 12 विमानों ने पाकिस्तान के 80 किलोमीटर अंदर तक घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को तबाह कर दिया। इस कैंप को जैश सरगना मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ उर्फ उस्ताद गौरी चला रहा था। माना जा रहा है कि वह भी इस हमले में मारा गया है। 
 
ध्यान रहे कि कारगिल हमले के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल‍ बिहारी वाजपेयी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन ‍नहीं किया था, लेकिन एक बार फिर मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघकर बता दिया कि बहुत हुआ, अब हम नहीं सहेंगे। अब इंतजार नहीं करेंगे। आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। नहीं मानोगे तो घर में घुसकर मारेंगे। 
 
इस हमले के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भी यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब यह देश दुश्मन का 'पानीपत' तक आने का इंतजार नहीं करेगा, उसे भारत की सीमा में घुसने से पहले ही सबक सिखाया जाएगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More