नई दिल्ली। राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया है। अब इस मामले में जांच होगी या नहीं इसका पता सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सामने आने के बाद ही चलेगा।
याचिकाकर्ताओं ने राफेल डील की जांच की मांग की थी। प्रशांत भूषण ने अदालत में कहा कि सरकार ने राफेल सौदे की कीमतों के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने सवाल उठाया कि कीमत बताने से देश की सुरक्षा को कैसे खतरा हो सकता है?
गौरतलब है कि 36 विमानों को खरीदने की डील हुई थी। इस मामले में कांग्रेस के आरोप है कि विमानों को महंगी कीमत पर खरीदा जा रहा है। जबकि सरकार का कहना है कि 2013 के नियमों के तहत ही डील हुई है। केन्द्र ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा भी दायर किया है।