जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर आतंकी हमला : तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (18:26 IST)
जम्मू। सुंजवां के ब्रिगेड मुख्यालय तथा उसके भीतर बने फैमिली क्वार्टरों पर हुए फिदायीन हमले में शामिल आतंकियों को ढेर करने के लिए बोले गए फाइनल असाल्ट में सेना को तीन आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली है। बचे हुए आतंकियों की तलाश जारी है। रात होने के साथ ही गोलीबारी तो बंद हो चुकी है पर आतंकियों की तलाश जारी है। इस हमले में समाचार भिजवाए जाने तक कुल पांच लोगों की मौत हुई थी।

इनमें दो फिदायीन, दो सैन्य अधिकारी तथा सेना के एक अधिकारी की बेटी भी शामिल है। बीसियों अन्य जख्मी हुए हैं जिसमें मेजर रैंक का एक अधिकारी भी शामिल है। शहीद जवानों की पहचान मदनलाल और मोहम्मद अशरफ के तौर पर हुई है। आतंकियों की फायरिंग में एक हवलदार की बेटी की भी मौत हो गई है जबकि पांच जवानों समेत कुल 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से एके-56 राइफल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मारे गए आतंकियों ने युद्ध में इस्तेमाल होने वाले यूनिफार्म पहन रखे थे। सेना ने इस बात की भी पुष्टि की है कि हमले में शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे। सुंजवां में सेना के कैंप पर हुए हमले के बाद पिछले 16 घंटों से पैरा फोर्सेज, राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

सुबह 5 बजे से चल रही इस कार्रवाई के मद्देनजर सुंजवां कैंप के आसपास के तमाम इलाकों को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सेना ने कैंप के अंदर मौजूद करीब 150 मकान खाली करा लिए हैं और अब किसी के भी आतंकियों द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि सुंजवां आर्मी कैंप में शनिवार तड़के 5 बजे के करीब 4 से 5 हथियारबंद आतंकी घुस गए थे।

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सैनिकों के साथ अब पैरा कमांडोज भी शामिल हो गए हैं। ये आतंकवादी जेसीओ क्वॉर्टर में भी घुसने में कामयाब हो गए थे। भारतीय जवान अब आतंकवादियों की तलाश के लिए हर कमरे की छानबीन कर रहे हैं। हमले के फौरन बाद उधमपुर से वायुसेना के पैरा कमांडोज को भी जम्मू एयरलिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 4 से 5 आतंकी जम्मू से सटे सुंजवां स्थित सेना के कैंप में घुस गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसडी सिंह जम्वाल ने बताया कि गेट पर तैनात संतरी ने सुबह के अंधेरे में कुछ संदिग्ध हरकत देखी। इसके बाद उसने आवाज लगाई।

आतंकियों ने संतरी के बंकर पर फायरिंग शुरू कर दी और दो ग्रुप में बंटकर कैंप के अंदर घुस गए। कैंप में सेना के परिवारों के लिए बनाए गए फ्लैट में जाकर आतंकी छिप गए। आतंकियों के खात्मे के लिए कम से कम सौ से ज्यादा राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। आतंकियों को खोजने के लिए ड्रोन के साथ-साथ हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। सेना के कैंप के ऊपर तीन हेलिकॉप्टर लगातर मंडरा रहे हैं। जिस जगह आतंकी छिपे हैं, वहां बॉल कैमरे को फेंककर भी जानकारी हासिल की जा रही है।
 
पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में हुए बड़े आतंकी हमले- 
 
7 फरवरी, 2018 : अखनूर में आईईडी ब्लास्ट में भारतीय सेना के तीन जवान सहित 6 लोग घायल हो गए।
 
6 फरवरी, 2018 : राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल पर आतंकियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया। आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था। इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षाकर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल पुलिसकर्मी ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 
5 फरवरी, 2018 : काकपोरा में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। कोई हताहत नहीं।
 
03 फरवरी, 2018 : त्राल में सीआरपीएफ पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका गया, चार घायल।
 
24 जनवरी, 2018 : शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि मुठभेड़ स्थल के समीप प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई में एक किशोर की जान चली गई।
 
9 जनवरी 2017  :  आतंकियों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर के जीआरईएफ कैम्प पर धावा बोल दिया। इस हमले में तीन नागरिक की मौत हो गई।
 
16 जनवरी 2017 :  कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
 
12 फरवरी 2017 : कुलगाम जिले के फ्रिजल इलाके में नागबल में हुए आतंकी हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि दो नागरिक की भी मौत हो गई। इस हमले में 24 घायल हुए। हालांकि सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया।
 
14 फरवरी 2017 :  बांदीपोरा जिले के हाजन इलाके के पार्रेय इलाके में हुए आतंकी हमले में तीन की मौत हो गई छ: घायल हुए जबकि एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया, वहीं कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में हुए आतंकी हमले में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ। इसमें घटना में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।
 
23 फरवरी 2017 :  कश्मीर के शोपियां जिले के मुलू चित्रगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि एक घायल हुए। इस हमले में एक नागरिक भी घायल हो गया।
 
5 मार्च 2017 : पुलवामा जिले के त्राल में हुए आतंकी हमले में 1 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया जबकि पांच घायल हो गए। दो आतंकियों को भी मार गिराया गया।
 
15 मार्च 2017 : कुपवाड़ा जिले के हुमहामा इलाके में हुए आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
 
10 अप्रैल 2017: कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया।
 
13 जून 2017 :  आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में धावा बोल दिया। इसमें 10 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। इसी दिन कश्मीर घाटी के अलग-अलग हिस्सों में सीआरपीएफ बलों को निशाना बनाकर कई ग्रेनेड हमले किए गए। हालांकि सेना के जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई में वह भागने से सफल रहे।
 
16 जून 2017 :  आतंकियों ने अनंतनाग जिले के अचबल में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें छ: पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
 
10 जुलाई 2017 : आतंकियों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस पर दक्षिणी कश्मीर के श्रीनगर जम्मू नेशनल हाइवे पर धावा बोल दिया। 56 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही इस बस पर हुए आतंकी हमले में पांच महिला समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 15 घायल हुए।
 
14 अगस्त 2017 :  स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आतंकियों ने मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों में ग्रेनेड से हमला कर दिया।
 
27 अगस्त 2017 :  दो तीन आतंकियों ने पुलवामा टाउन के हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस में घुसकर हमला कर दिया। इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
 
1 सितंबर 2017 : जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस को लेकर जा रही एक बस पर आतंकियों ने धावा बोल दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
 
9 सितंबर 2017 :  आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बस स्टैंड के पास पुलिस दल पर हमला बोल दिया। इस घटना में एक पुलिसवाले की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। यह घटना गृहमंत्री राजनाथसिंह के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की जगह से महज 500 यार्ड की दूसरी पर हुई।
 
21 सितंबर 2017 :  जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे से लगते बनिहाल टाउन में एक सुरक्षाकर्मी पर तीन आतंकियों ने हमला कर दिया। इन तीनों की पहचान अकीब अहमद, गजनफर और मोहम्मद आरिफ के तौर पर हुई। इन तीनों ने हाल में ही आतंकी संगठन को जॉइन किया था जबकि पुलवामा में एक अन्य ग्रेनेड हमले में दो नागरिक की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए।
 
28 सितंबर 2017 :  छुट्टी में अपने घर हाजिन आए बीएसएफ कांस्टेबल रमीज पर्रेय को आतंकियों ने घर से खींचकर गोली मार दी।
 
3 अक्टूबर 2017 :  जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ के 182वीं बटालियन पर आत्मघाती हमला कर दिया। इस घटना में बीएसएफ के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए जबकि तीन आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में बीएसएफ के अन्य जवान भी घायल हो गए।
 
7 नवंबर 2017 : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इस दौरान मुठभेड़ की चपेट में आकर एक आम नागरिक भी घायल हो गया।
 
जुलाई 2016 : कुपवाड़ा में सेना का एक जवान शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम। 
 
जून 2016 : पुलवामा में आतंकी हमला, आठ जवान शहीद, 28 जवान घायल। 
 
जून 2016 : बिजबेहड़ा में फिदायीन हमला, हमले में तीन जवान शहीद। 
 
मई 2016 : श्रीनगर में दो जगह पुलिसकर्मियों पर हमला, हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद। 
 
जनवरी 2016 :  पठानकोट में एयरबेस पर हमला, 7 जवान शहीद, 20 घायल।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एकनाथ शिंदे बोले, सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, पीएम मोदी का फैसला मान्य

जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

अगला लेख
More