नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती के मौके पर नमन।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि वे एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। हम उनके आदर्शों पर चलने और एक मजबूत भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि नेताजी के नाम से प्रसिद्ध सुभाषचंद्र बोस की आज 122वीं जयंती है। उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (वर्तमान में ओडिशा) में एक बंगाली परिवार में हुआ था।