Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उद्धव ठाकरे को आया गुस्सा, बोले- आप रोकिये बारिश

हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे को आया गुस्सा, बोले- आप रोकिये बारिश
मुंबई , गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (08:28 IST)
मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी शासित बृहन्मुंबई नगर निगम की मानसून से जुड़ी तैयारियों को लेकर पत्रकारों के सवाल पूछे जाने से भड़क गए। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों की बौछारों से झल्लाए ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, 'आप खुद रोक लीजिये बारिश।'
 
ठाकरे के बयान पर निशाना साधते हुए शहर भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि बारिश की वजह से मची अफरातफरी के लिए वह घमंड छोड़ें और माफी मांगें।
 
इससे पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'आप बारिश रोकिये तब...मुझे बताइये कि मुझे क्या करना चाहिए। यह मत सोचिए कि मुंबई पर सिर्फ आपका एकाधिकार है। हम लोगों की सेवा करते हैं, यही वजह है कि उन्होंने हमें फिर सत्ता में भेजा।'
 
मंगलवार को यहां हुई बारिश के बारे में ठाकरे ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि 'नौ किलोमीटर की ऊंचाई' पर बादल शहर पर मंडरा रहे थे और अगर वे फट जाते तो उसका बेहद गंभीर परिणाम होगा।
 
ठाकरे के बयान पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, 'ठाकरे को अपनी बात के प्रमाण देने चाहिए क्योंकि जब बादल फटने की बात होती है तो आप हजारों लोगों की सुरक्षा की बात करते हैं। ऐसी टिप्पणियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस में बवाल, हिमाचल के सीएम वीरभद्र नाराज