नई दिल्ली। स्टार्ट अप उद्योगों के संगठन आईस्पिरिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एंजल निवेश पर कर समाप्त करने का आग्रह किया है। आईस्पिरिट ने कहा कि इससे कई स्टार्टअप बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और इससे स्टार्ट अप इंडिया अभियान के समक्ष गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
आईस्पिरिट 60 से अधिक स्टार्टअप का प्रतिनिधित्व करता है। पत्र में कहा गया है कि कई स्टार्टअप ने आकलन वर्ष 2015-16 और 2016-17 यानी दो वर्ष में एंजल कोष जुटाया है और उन्हें आयकर कानून की धारा 56(2)(सात बी) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि नोटिसों में मुख्य रूप से एंजल फंडिंग के दौरान ऊंचे शेयर प्रीमियम पर आवंटित शेयरों को लेकर सवाल उठाया गया है।
आईस्पिरिट ने कहा कि स्टार्टअप परेशानी में हैं। उनके लिए उपलब्ध उपाय समयबद्ध और व्यावहारिक नहीं हैं। पत्र में कहा गया है कि इसकी वजह से कई स्टार्टअप बंद भी हो चुके हैं। (भाषा)