नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि सशस्त्र बल विशेष ऑपरेशन डिवीजन, साइबर एजेंसी और स्पेस एजेंसी के संचालन की कार्रवाई शुरू की गई है।
लोकसभा में अबू हासिम खान चौधरी, अपराजिता सारंगी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने कहा कि तीनों एजेंसियों अर्थात सशस्त्र बल विशेष ऑपरेशन डिवीजन, साइबर एजेंसी और स्पेस एजेंसी के संचालन की कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है। समुचित वित्तीय सहायता के साथ समय सारिणी के अनुसार इसमें प्रगति की गई है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिक ब्योरा देना राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री से समेकित रक्षा स्टाफ के अंतर्गत प्रस्तावित सशस्त्र बल विशेष ऑपरेशन डिवीजन, साइबर एजेंसी, स्पेस एजेंसी के संचालन के स्तर का ब्योरा मांगा गया था।