Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा, हल्की से भारी वर्षा की संभावना

Webdunia
बुधवार, 29 जून 2022 (08:22 IST)
नई दिल्ली। 27 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून अरब सागर के अधिकांश हिस्सों और गुजरात के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य भागों और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है।
 
एक ट्रफ रेखा मध्यप्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती सर्कुलेशन से लेकर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन तक फैली हुई है। अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक बनी हुई है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में देखा जा सकता है।
 
स्काईमेटवेदरडॉटकॉम के अनुसार पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा में पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई।
 
तटीय आंध्रप्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। रायलसीमा, तेलंगाना, ओडिशा, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और आंतरिक तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के मौसम का अनुमान: अगले 24 घंटों में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर वर्षा का अनुमान है।
 
उत्तरप्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण मध्यप्रदेश उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों की तलहटी में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश संभव है। 29 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।



असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ी : असम में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को और अधिक बिगड़ने से 5 और लोगों की मौत हो गई तथा 24.92 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। कछार के सिलचर शहर में ज्यादातर इलाके हफ्तेभर से अधिक समय से जलमग्न हैं। बाढ़ से कछार में 3 और मोरीगांव और धुबरी में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में इस साल बाढ़ से जुड़े हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है।(फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

अगला लेख