Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Uttarakhand : अमित शाह बोले, NDRF की कुछ टीमें भेजी जा रही हैं दिल्ली से उत्तराखंड

हमें फॉलो करें Uttarakhand : अमित शाह बोले, NDRF की कुछ टीमें भेजी जा रही हैं दिल्ली से उत्तराखंड
, रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (15:24 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ की स्थिति पर रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बात की और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कुछ टीमें दिल्ली से हवाई मार्ग से उत्तराखंड भेजी जा रही हैं।
शाह ने ट्वीट किया कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, आईटीबीपी के महानिदेशक और एनडीआरएफ के महानिदेशक से बात की है और सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआाएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गई हैं। देवभूमि को हरसंभव मदद दी जाएगी।
 

गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुछ और टीमें दिल्ली से हवाई मार्ग से उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहां की स्थिति पर निरंतर नजर रख रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आ गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गढ़वाल क्षेत्र में ग्लैशियर टूटने से आई विकराल बाढ़, 150 श्रमिक लापता