Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, सड़क पर 3 फुट बर्फ, बंद हो सकती है मुगल रोड

हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, सड़क पर 3 फुट बर्फ, बंद हो सकती है मुगल रोड
, रविवार, 1 जनवरी 2023 (12:01 IST)
रजौरी/जम्मू। जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड को हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण बंद किया जा सकता है। पीर की गली और इसके आसपास के इलाकों में तीन फुट तक बर्फ जम जाने के कारण गुरुवार को ही सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था।
 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक अभियंता तारीक खान ने कहा कि हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर फिर से यातायात बहाल करने की संभावना कम है, क्योंकि आने वाले दिनों में और हिमपात की संभावना है। हम आधिकारिक संदेश का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि सर्दियों के लिए सड़क को बंद करने की घोषणा कर सकें।
 
webdunia
पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के मद्देनजर हर साल यह सड़क आमतौर पर सर्दियों के दौरान बंद रहती है।
 
खान ने कहा कि विभाग पिछले साल नवंबर से दिसंबर के बीच 3 बार भारी बर्फबारी के बावजूद सड़क को खुला रखने में सफल रहा। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात,राजौरी-पुंछ रेंज) आफताब शाह ने कहा कि मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही केवल पोशाना सेना शिविर तक ही संभव है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए कैसा रहेगा 2023? क्या होगा सब्सिडी रोके जाने का असर?