Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ट्रांसफर पर भावुक हुआ पुलिस महकमा, CID की स्निपर डॉग मैरी विदा हुई तो पूरा स्‍टाफ रोने लगा

हमें फॉलो करें sniper dog Mary

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (17:58 IST)
  • छह साल तक सीआईडी में सेवा देकर ट्रांसफर हुई डॉग मैरी
  • मैरी की विदाई पर भावुक होकर रोने लगे साथी कर्मचारी
sniper dog Mary left the entire staff started crying: अपने ऑफिस में लंबे समय तक साथ में काम करने वाले कर्मचारी का जब ट्रांसफर होता है तो हर कोई भावुक होता है और उसे विदाई देता है। लेकिन अगर डॉग की विदाई में पूरा पुलिस महकमा भावुक होकर रोने लगे तो इसे क्‍या कहेंगे।
दरअसल, उदयपुर में राजस्थान पुलिस के एक डॉग के ट्रांसफर के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ। उदयपुर सीआईडी ब्रांच में तैनात स्निपर फीमेल डॉग मैरी का उदयपुर से तबादला कर दिया गया है। मैरी पिछले 8 साल से उदयपुर में तैनात थी। मैरी और उसके हैंडलर राहुल सिंह को उदयपुर से भरतपुर सीआईडी जोन में भेजा गया है। दोनों को विदा करते समय सीआईडी ब्रांच का स्टाफ भावुक हो गया।
webdunia

मैरी का जन्म 1 जनवरी 2016 को हुआ था। बाद में वह सीआईडी में एक्सप्लोजिव एक्सपर्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देने लगी। वह लेब्रा डॉग रेटरिएवर प्रजाति की है। उसका रंग सुनहरा है।

उदयपुर सीआईडी ब्रांच की टीम ने मैरी और उसके हैंडलर राहुल सिंह को भारी मन से विदा किया। दोनों गुरुवार शाम उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से मेवाड़ एक्सप्रेस से भरतपुर के लिए रवाना हुए। स्टाफ ने राहुल सिंह के साथ ही मैरी को भी फूल मालाओं से लाद दिया। स्टाफ का यह अपनापन देखकर मैरी भी भावुक नजर आई।

मेरी की ट्रेनिंग पंचकुला हरियाणा आईटीबीपी कैंप में हुई जहां 2016 बैच में इसने एक्सप्लोसिव कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया! मैरी द केनल ऑफ द क्लब ब्रीड सेंटर इंडिया से पंजीकृत है। उसने हरियाणा में पंचकुला के आईटीबीपी में एक्सप्लोजिव एक्सपर्ट के तौर पर ट्रेनिंग पूरी की। उसने साढ़े छह साल की सेवा में वीवीआईपी और जेड प्लस सुरक्षाधारियों के साथ कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में शादी का झांसा देकर रिश्तेदार से दुष्‍कर्म, आरोपी फिल्म अभिनेता गिरफ्तार