2 करोड़ रुपए से ज्यादा का तस्करी का सोना जब्त

Webdunia
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (23:44 IST)
चेन्नई/हैदराबाद। तमिलनाडु और तेलंगाना में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा तस्करी का सोना जब्त किया गया है। इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 
पहला मामला तमिलनाडु का है। सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को बताया कि उसने अबू धाबी से यहां पहुंचे एक विमान के यात्री के पास से करीब ढाई किलोग्राम सोना बरामद किया है और उसे तथा दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
 
विभाग ने बताया कि हवाई खुफिया इकाई के अधिकारियों ने रविवार को यहां पहुंचने पर एक शख्स को रोका और उसके सामान की तलाशी ली, जिसमें कॉफी मेकर में छुपाकर 2.59 किलोग्राम सोना रखा गया था। इस सिलसिले में सोना जब्त कर लिया गय है, जबकि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 
इसी तरह तेलंगाना में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यहां हवाई जहाज केटरिंग सेवा के एक कर्मचारी के पास से तस्करी करके लाया गया एक करोड़ रुपए का विदेशी सोना जब्त किया है। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
डीआरआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, हैदराबाद क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने 27 नवंबर को विदेशी सोने की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से एक किलो वजन की 2 सोने की छड़ें और 100 ग्राम वजन वाली दो पतली सोने की चादरें बरामद कीं, जिसकी कुल कीमत 1.09 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 
 
आरोपी एक हवाई जहाज की कैटरिंग सेवा का कर्मचारी है और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों में छुपाए गए ऐसे विदेशी सोने की तस्करी और हेराफेरी में शामिल था। डीआरआई के अनुसार, विमान से भोजन की ट्रे उतारने या लोड करने के समय, आरोपी छुपा हुआ सोना प्राप्त कर लेता था और उसे अपने साथ ले जाता था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख
More