नई दिल्ली। Smriti Irani challenges Rahul Gandhi : उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा की बीच बयानबाजी तेज हो गई है। वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ने वाले अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इस पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी को चुनौती दी और पूछा कि क्या इसे पक्का माना जाना चाहिए की वे अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं?
कांग्रेस नेता अजय राय ने बुधवार को दावा किया था कि राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे, क्योंकि अमेठी से नेहरू-गांधी परिवार का पुराना पारिवारिक रिश्ता है। राहुल गांधी 2019 के चुनावों में भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे।
राय ने अमेठी की सांसद ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं।
राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा था, यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है।
राय ने कहा कि अब आप जितनी फैक्टरियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्टरियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, लटका-झटका दिखाती हैं और चली जाती हैं।
उन्होंने कहा कि (अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी। वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें।
ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए अपने ट्वीट में यह भी कहा कि आपको और मम्मीजी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक रखने की जरूरत है। भाषा