नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार भी दिन की शुरुआत स्मॉग की मौजूदगी और धुंध के साथ हुई, वहीं न्यूनतम पारा लुढ़ककर 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या सरकार एनजीटी से राहत मिलने पर मंगलवार को सम विषम योजना को लागू करेगी।
एनजीटी के महिलाओं और दो पहिया वाहनों को सम विषम के दौरान छूट नहीं देने चलते दिल्ली सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है। लेकिन अगर एनजीटी महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने के लिए तैयार हो जाती है तो सरकार मंगलवार से इसे फिर लागू कर सकती है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आर्द्रता के 98 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रहने के कारण दिल्ली में स्मॉग का प्रकोप रहा। न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।
अधिकारी ने बताया कि 14-15 नवंबर को शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे कोहरा बढ़ जाएगा लेकिन स्मॉग में कमी आएगी।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से स्मॉग का प्रकोप काफी अधिक है। इसके बाद अधिकारियों को निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने एवं ईंट-भट्ठों को बंद करने सहित कई आपातकालीन कदम उठाने पड़े थे।
मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।