Weather Update: सिक्किम और बंगाल में बारिश से हालात खराब, अन्य राज्यों से मानसून की विदाई

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (08:44 IST)
Weather Update: भारी बारिश (heavy rains) के बाद देश के कई इलाकों में हालात बेकाबू बने हुए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने पूर्व, उत्तर-पूर्व भारत और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी (IMD) के अनुसार आज शनिवार को असम, मेघालय, सिक्किम और अन्य इलाकों में भारी बरिश होगी। वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से मानसून की धीरे-धीरे विदाई हो रही है।
 
राजधानी दिल्ली के मौसम में पिछले दिनों के मुकाबले बदलाव देखने को मिला है जिसके चलते दिल्ली में तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक राजधानी में मौसम को लेकर कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
 
सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में वेस्ट बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, यहां भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है। पश्चिम बंगाल में सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।
 
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा गुलमर्ग, धर्मशाला, मुक्तेश्वर, पीलीभीत औराई, अशोकनगर, इंदौर, वडोदरा और पोरबंदर से होकर गुजर रही है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तरप्रदेश, पश्चिम मध्यप्रदेश, गुजरात राज्य, पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
 
निम्न दबाव का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल के पश्चिमी भागों पर है। संबद्ध चक्रवात परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक ट्रफ रेखा सिक्किम से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए तटीय आंध्रप्रदेश तक फैली हुई है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार को असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

अगला लेख
More