साल 2024 में दर्शन के लिए खुल जाएगा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर

संदीप श्रीवास्तव
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (23:34 IST)
अयोध्या। मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व 13 जनवरी को श्रीरामजन्मभूमि निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन कराने हेतु ट्रस्ट के द्वारा मीडिया के पत्रकारों, छायाकारों व कैमरामैनों को आमंत्रित कर श्रीरामजन्मभूमि के चल रहे भव्य और दिव्य निर्माण का अवलोकन कराया गया कि  किस तरह से राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है।गर्भगृह इत्यादि का अवलोकन कराया गया।

इस दौरान ट्रस्‍टी डॉ. अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में मकर संक्रांति के बाद शुभ मुहर्त में प्राण प्रतिष्ठा कर राम मंदिर भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्भगृह के अंदर जिस पत्थर की प्रतिमा बनने वाली है उस पर मूर्तिकला के विशेषज्ञ अपना अनुसंधान कर रहे हैं। विचार कर रहे हैं, विचार करने के बाद वे अपना सुझाव देंगे और जैसा मानस में, जैसा वाल्मीकि रामायण में भगवान का वर्णन है, उसके आसपास ऐसा अच्छा, कौनसा पत्थर होगा।

इस पर सुझाव आने के बाद ट्रस्ट विचार करेगा और उनके चित्रों की कल्पना कैसे स्वाभाविक हो, कैसे देवत्व हो, ऐसे विषयों पर विचार करके ज़ब हमको विशेषज्ञ लोग बताएंगे तो ट्रस्ट उस पर विचार करके निर्णय करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया था, उसी क्रम में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा लगभग 2 साल 4 माह का वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को जनपद अयोध्या, लखनऊ एवं आसपास के लगभग 200 से अधिक मीडिया बंधुओं को मंदिर निर्माण की अद्यतन प्रगति से रूबरू कराया गया तथा श्रीरामलला का दर्शन, पूजन एवं प्रसाद वितरित किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय एवं सदस्य अनिल मिश्र ने मीडिया बन्धुओं को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का दर्शन करने के लिए विगत 5 अगस्त 2022 को अवसर प्रदान किया गया था उसके बाद आज पावन पर्व मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर मीडियाकर्मियों के माध्यम से श्रीरामजन्मभूमि निर्माण की अद्यतन प्रगति से सभी रामभक्तों एवं श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया है।

श्रीरामजन्मभूमि निर्माण स्थल के दर्शन के दौरान निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा मीडियाकर्मियों को अद्यतन प्रगति, निर्माण पूर्ति की तिथि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय पर निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।

उक्त अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंदिर से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति, श्रीरामजन्मभूमि क्षेत्र के शरद शर्मा, राम शंकर, गोपाल, धर्मवीर, प्रेम त्रिपाठी, गिरीशचंद्र, एलएनटी से जुड़े विनोद मेहता, विनोद शुक्ला एवं विनोद सिंह, आरएमओ अर्जुन देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने सभी मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

CBSE 10th, 12th Result 2025 : सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

मेरठ में सौरभ राजपूत की क्यों हुई थी हत्या, पुलिस ने चार्जशीट में लगाया यह आरोप

Gold : सोने को लेकर आई अच्‍छी खबर, दामों में करीब 4000 रुपए की गिरावट

Indo-Pak : आतंकियों के खिलाफ लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपना बना लिया : एयर मार्शल एके भारती

UP: सीएम योगी बोले, हर पीड़ित की समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता

अगला लेख
More