बंगाल में INDIA गठबंधन को झटका, ममता अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जनवरी 2024 (12:54 IST)
  • ममता ने दिया गठबंधन को बड़ा झटका
  • जदयू ने कहा- गठबंधन गंभीर स्थिति में
  • कांग्रेस को भारी पड़े चौधरी के बयान
Mamata Banerjee will contest elections alone in Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन को झटका देते हुए राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ममता का कहना है कि मेरे सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया। गठबंधन के लिए ममता का इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि लोकसभा चुनाव को 3 महीने से भी कम समय बचा है और गठबंधन के दल अपने आपसी मतभेदों को भी नहीं सुलझा पा रहे हैं। 
 
ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। ममता ने यह फैसला राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बंगाल पहुंचने के ‍ठीक पहले लिया है। बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मेरे सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया।
 
उल्लेखनीय है कि ममता कांग्रेस को राज्य में लोकसभा की 2 सीटें ही छोड़ना चाहती थीं, जो कांग्रेस के लिए मंजूर नहीं था। दूसरा ममता वामपंथी दलों के साथ भी खड़ा नहीं होना चाहती थीं क्योंकि उन्हें हराकर ही वे बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई थीं।
 
गठबंधन में स्थिति गंभीर : इस बीच, जनता दल यू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस को नरम रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि गठबंधन में फिलहाल स्थिति गंभीर है। ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इस मामले में दखल देना चाहिए। दूसरी ओर, भाजपा ने कहा कि गठबंधन का यह हाल तो होना ही था। 
 
चौधरी ममता पर लगातार हमलावर : दरअसल, पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। हाल ही चौधरी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए उन्हें अवसरवादी बताया और कहा कि कांग्रेस उनके सहयोग के बिना ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इससे पहले भी जब टीएमसी ने कांग्रेस को 2 सीटों की पेशकश की थी तो चौधरी ने कहा था कि कांग्रेस सीटों के लिए टीएमसी से भीख नहीं मांगेगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More