मुंबई। 5 अक्टूबर को होने वाली शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने दशहरा रैली के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स यानी बीकेसी मैदान हासिल कर लिया है। लेकिन माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे एक बार फिर शिवाजी पार्क में रैली कर सकते हैं।
खबरों के अनुसार, मुंबई में 5 अक्टूबर को होने वाली शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के बीच चल रही जंग थम नहीं रही है। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को दशहरा रैली के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स यानी बीकेसी मैदान की मंजूरी मिल गई है।
हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे एक बार फिर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर सकते हैं। शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर दोनों ही गुटों की ओर से बीएमसी में आवेदन दिए गए थे, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से जवाब नहीं आया है।
ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि अगर उन्हें अनुमति नहीं मिलती है तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। वैसे पिछले 56 सालों से शिवाजी पार्क पर ही शिवसेना की दशहरा रैली होती आई है। शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क पर ही दशहरा रैली का आयोजन करने की बात बार-बार कह रहे हैं।