भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।
दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांति को लेकर एक शुभकामना संदेश अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें पीछे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नजर आ रहे हैं।
शिवराज ने मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए लिखा कि सभी देश और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। आज से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे। इस काल को पुण्य, शुभ और पवित्र काल माना जाता है। कहते हैं ये काल भगवान का काल माना जाता है। इसलिए मैं आप सब बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शिवराज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। यूजर्स ने शिवराज को आडवाणी पार्ट-2 बता डाला। इसके साथ ही एक यूजर्स ने लिखा कि 'ये आडवाणी जी कैसे याद आ गए आपको अचानक, कभी पहले देखी नहीं इनकी फ़ोटो आपके साथ, क्या बात है, लेकिन अच्छा लगा कि आप आडवाणी जी को तवज़्ज़ो दे रहे हो'। वहीं कई यूजर्स ने पीएम मोदी की जगह आडवाणी की फोटो होने को लेकर जमकर तंज कसा...