Maharashtra : शिवसेना ने कहा- BJP को 'हम नहीं तो कोई नहीं' का अहंकार, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Webdunia
बुधवार, 13 नवंबर 2019 (07:48 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के साथ ही 19 दिन से चल रहे सियासी ड्रामे पर 6 माह तक पर्दा गिर गया है।
 
विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 19 दिन बाद भी नई सरकार नहीं बन पाई। मंगलवार को किसी भी पार्टी की ओर से समर्थन का दावा पेश नहीं करने पर राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की जिसे केंद्र के बाद राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई। शिवसेना ने 'सामना' में बीजेपी पर निशाना साधा है और राष्ट्रपति शासन के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है।
ALSO READ: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, राज्यपाल की भूमिका पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी समर्थन पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से 3 दिन समय मांगा था, लेकिन राज्यपाल ने नहीं दिया। इसी के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर बुधवार सुबह सुनवाई हो सकती है। शिवसेना की तरफ से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता सुनील फर्नांडीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रिट याचिका का उल्लेख अदालत के समक्ष बुधवार को करने को कहा है।
 
'सामना' में बीजेपी ने साधा निशाना : शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी पर निशाना साधा। शिवसेना ने कहा कि बीजेपी ने अपना वचन नहीं निभाया है और वह अपने वचन पर कायम रहती तो यह नहीं होता। बीजेपी को 'हम नहीं तो कोई नहीं' का अहंकार है। शिवसेना ने कहा कि राष्ट्रपति शासन घोड़ा बाजार का उदाहरण है। राज्यपाल ने हमें समय नहीं दिया। बहुमत का फैसला तो फ्लोर पर होता है। 6 महीने में कोई बहुमत जुटा ले तो सरकार बन सकती है।
राज्यपाल सरकार बनाने के लिए बुला सकते हैं : राष्ट्रपति शासन लगने के बाद सरकार बनाने में जुटीं 3 पार्टियों को बड़ा झटका भी लग गया। हालांकि राष्ट्रपति शासन के दौरान विधानसभा निलंबित रहती है। इसका मतलब यह है कि इस दौरान भी अगर कोई दल या गठबंधन बहुमत का आंकड़ा जुटाने का दावा पेश करता है तो राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने के लिए बुला सकते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

अगला लेख
More