मुंबई। शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपए का महाघोटाला करने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी और भाजपा के बीच साठगांठ है।
केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की भाजपा सरकार में शामिल शिवसेना के शनिवार को मुखपत्र 'सामना' के एक लेख में कहा गया है कि दावोस में इसी माह हुए विश्व आर्थिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में नीरव मोदी भी शामिल था। पार्टी ने कहा कि इससे साबित होता है कि नीरव मोदी भाजपा का सहभागी है।
मुखपत्र ने लिखा है कि नीरव मोदी भाजपा का सहयोगी है और उसने चुनावों के दौरान भाजपा की मदद की। किसान 100-500 रुपए का बैंकों का कर्ज अदा नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं जबकि लोग मोटी रकम लेकर देश से भागने में कामयाब हो रहे हैं।
नीरव मोदी पर पीएनबी से घोटाला कर 11,300 करोड़ रुपए के चूना लगाने का मामला सामने आया है। नीरव मोदी देश छोड़ चुका है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई करते हुए उसकी 5,100 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इस मामले में बैंक के कई अधिकारी भी गिरफ्त में आए हैं। बैंक के 2 अधिकारियों पर इस घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बैंक के कुल 18 अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है।
संपादकीय में लिखा गया है कि भ्रष्टाचार के कारण महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सलाखों के पीछे हैं। दूसरी तरफ हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले शराब किंग विजय माल्या और नीरव मोदी देश से भागकर विदेशों में मौज कर रहे हैं। (वार्ता)