Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में अपतटीय शोध पोत पर आग लगी, चालक दल के 30 सदस्यों व 16 वैज्ञानिकों को बचाया

हमें फॉलो करें कर्नाटक में अपतटीय शोध पोत पर आग लगी, चालक दल के 30 सदस्यों व 16 वैज्ञानिकों को बचाया
, शनिवार, 16 मार्च 2019 (17:07 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक के न्यू मेंगलोर में एक अपतटीय नौवहन शोध पोत पर आग लगने के बाद तटरक्षक बलों ने चालक दल के 30 सदस्यों और 16 वैज्ञानिकों को बचाया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
तटरक्षक के महानिरीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) विजय छापेकर ने कहा कि शुक्रवार रात 10 बजे मुंबई के मरीन रेस्क्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर को महासागर शोध पोत (ओआरवी) 'सागर संपदा' में आग लगने की सूचना मिली। यह पोत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले एक संस्थान का है। पोत पर मौजूद 16 वैज्ञानिकों में से 3 महिला वैज्ञानिक भी थीं।
 
अधिकारी ने कहा कि पोत के रिहाइश वाले क्षेत्र में आग लगी थी और चालक दल के सदस्य इस पर काबू नहीं कर सके। आग फैल गई जिसके बाद तटरक्षक बल ने तटरक्षक पोत विक्रम और सुजय को आवश्यक सहायता के लिए भेजा।
 
छापेकर ने कहा कि भारतीय तटक्षक पोत रात 12 बजे के कुछ देर बाद 'सागर संपदा' के पास पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए साझा दल काम में जुटा। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बलों के पोत पर उपलब्ध बाह्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल भी आग पर काबू पाने के लिए किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर के रामबन में खड्ड में गिरी एसयूवी, 11 की मौत