Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नर्स बनकर छह महीने तक सेवा करने वाली अभि‍नेत्री हुई संक्रमित, बताया कितना खतरनाक है कोरोना वायरस!

हमें फॉलो करें Shikha Malhotra
, रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (17:42 IST)
दुनियाभर में फैले कोरोना की त्रासदी से निपटने और लोगों की मदद के लिए कई लोग अपने-अपने स्‍तर पर लगे हुए हैं।

जहां अभि‍नेता सोनू सूद मजदूरों और गरीब लोगों की मदद करते हुए उनके लिए मसिहा ही बन गए हैं तो वहीं कुछ दूसरी शख्‍स‍ियत भी लोगों और कोरोना मरीजों के लिए आगे आ रहे हैं।

पिछले कई दिनों से शि‍खा मल्‍होत्रा नाम की एक अभिनेत्री एक नर्स के तौर पर अस्पताल में सेवाएं दे रहीं थी। उनके इस काम को चारों तरफ सराहना मिल रहीं थी लेकिन अब जानकारी मिली है कि शिखा भी कोविड 19 से संक्रमित हो गई हैं।

शिखा मल्होत्रा अभी अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना संक्रमण का इलाज करा रही हैं। यह खबर तब सामने आई जब उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। शिखा ने अपने पोस्ट में लिखा,

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हो गई हूं। अभी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। यह पोस्ट उनके लिए है, जो कहते हैं कि कोरोना कुछ भी नहीं है।'

शिखा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर आगे लिखा,

'आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ पिछले छह महीने से लगातार कोरोना रोगियों की सेवा में थी। आप सभी की दुआओं ने छह महीने तक जंग के मैदान में सलामत रखा और मुझे पूरा भरोसा है कि अब भी आप सब की दुआओं से ही मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगी।‘

पोस्ट में शिखा ने आगे लिखा,

अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है तो अपना और अपने प्रियजनों का ख्याल रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ बार-बार धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें, याद रहे सबसे जरूरी दो गज की दूरी। असीम प्रेम और सम्मान के लिए आभार। जय हिंद।'

बता दें कि शि‍खा एक अभि‍नेत्री हैं और वे बतौर नर्स लंबे समय से कोरोना मरीज के लिए अस्‍पताल में काम कर रही थी इसी दौरान वे भी संक्रमित हो गई हैं। हालांकि उनके इस काम को कई लोगों ने सराहा है और अब उनकी यह खबर सोशल मीडि‍या में भी काफी वायरल हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM उद्धव ठाकरे का ऐलान, आरे मेट्रो कार शेड प्रदर्शनकारियों पर लगे केस होंगे वापस, वनभूमि भी घोषित