नई दिल्ली। बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि पार्टी के साथ कुछ बिन्दुओं पर मतभेद के बावजूद संकट की घड़ी में पार्टी का साथ देंगे और शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे।
सिन्हा ने यह भी साफ किया कि वर्ष 2019 के आम चुनाव से पहले वे पार्टी से बाहर जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भाजपा का सदस्य हूं और एक अनुशासित सिपाही की तरह पार्टी के आज्ञा का पालन करूंगा। पार्टी के खिलाफ अक्सर मुखर होने के बारे में उन्होंने कहा, यह आइना दिखाने की तरह है और मैं भविष्य में भी ऐसा करूंगा।
उन्होंने कहा, यह एक परिवार के अंदर की बात की तरह है। पार्टी ने मुझे मुसीबत में नहीं छोड़ा है और मैंने भी पार्टी को नहीं छोड़ा है। नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ आज पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। (वार्ता)