Weather Updates : कड़ाके की सर्दी जारी, शीतदंश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त

Webdunia
शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (08:02 IST)
नई दिल्ली। संपूर्ण भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है। शीतलहर के प्रकोप से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से पारा काफी नीचे गिर चुका है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के पास पहुंच गया है। इसका प्रभाव उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों पर भी दिखाई देने लगा है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। जम्मू और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई।
ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी में फंसे 170 छात्रों को बचाया गया, राजस्थान का नागौर बना कश्मीर
स्कायमेट वेबसाइट के मुताबिक छत्तीसगढ़ और इससे सटे भागों पर विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अरब सागर के उत्तर-पूर्वी भागों से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक एक ट्रफ भी दिखाई दे रहा है। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : बीते 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी आंध्रप्रदेश में गरज के साथ बारिश हुई है। अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। जम्मू और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों पर शीतलहर जारी है।

देश के कई राज्यों में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार को सुबह कोहरा छाया रहा। इसका असर ट्रेनों और उड़ानों पर पड़ा। अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि शुक्रवार की आधी रात तक दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण 46 उड़ानों को डायवर्ट किया गया, वहीं अगर बात ट्रेनों की करें तो कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
 
समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि उत्तर भारत में 17 ट्रेनें परिचालन कारणों से देरी से चल रही हैं, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने दिनों में बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है जिससे गलन बढ़ेगी। मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी के मुताबिक उत्तर राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार, आसाम और मेघालय की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More