Weather update: दिल्ली-NCR और यूपी में कड़ाके की ठंड, दक्षिण भारत में बारिश की संभावना

दक्षिण भारत में बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (08:44 IST)
  • बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण बना
  • तमिलनाडु के तटीय इलाकों में छिटपुट बारिश
  • उत्तर भारत में छाया बहुत घना कोहरा
Weather update: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत के राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में कड़ाके की ठंड जारी है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में भी सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग (IMD) के  अनुसार यहां गुरुवार (4 जनवरी) को सूर्यास्त से सूर्योदय तक घना कोहरा छा रहा है। आईएमडी ने दक्षिण भारत में वर्षा की संभावना जताई है।
 
भीषण सर्दी से भी लोगों का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर फुटपाथ पर रह रहे लोग दिन-रात अलाव के सहारे रह रहे हैं। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है और सड़कों पर वाहन हो अथवा ट्रेन और हवाई सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि अगले 3-4 दिनों तक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे कहा कि पांच जनवरी के बीच मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
 
कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति : मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्‍यों खासकर पंजाब, हरियाणा, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और उत्तरप्रदेश में गुरुवार को कोल्‍ड डे यानी ठंडे दिन की स्‍थ‍िति बने रहने की संभावना है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इन राज्यों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। इनमें असम और त्रिपुरा भी शामिल है। अगले 6 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहने वाला है।
 
निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ने और आज बुधवार शाम तक दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती परिसंचरण : श्रीलंका तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पूर्वोत्तर बिहार के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के इलाकों पर है। एक ट्रफ रेखा उत्तरप्रदेश के मध्य भागों से दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश तक निचले स्तर तक फैली हुई है।
 
आईएमडी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी के मुताबिक सुबह के समय पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और असम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।
 
पंजाब, राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तरी मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति रही। उत्तरप्रदेश के मध्य भागों में एक या दो स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति रही। पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिम मध्यप्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया। राजस्थान, हरियाणा और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार को उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
पंजाब के कई स्थानों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली और हरियाणा में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है। पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिमी मध्यप्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छा सकता है। राजस्थान, हरियाणा और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू, ट्रंप ने की मध्यस्थता

भारत पाक तनाव के बीच अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रखें ये जरूरी सामन, इमर्जेन्सी में आएंगे काम

पाकिस्तान का दावा, भारत ने मिसाइल और ड्रोन से 3 एयरबेस को निशाना बनाया

क्या बॉर्डर पर जाएंगे MS Dhoni? टेरिटोरियल आर्मी को लेकर रक्षा मंत्री का बड़ा फैसला

अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक के कई ड्रोन नष्ट, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

अगला लेख
More