1 सितंबर से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का आपके जीवन पर सीधा असर होगा। इसमें आपके वाहन, यात्रा और स्वास्थ्य संबंधी फैसले शामिल हैं। जानिए, क्या-क्या बदलने जा रहा है-
- नई कार और दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए क्रमश: 3 साल और 5 साल का अपफ्रंट इंश्योरेंस कवर लेना आज से अनिवार्य हो गया है। लांग टर्म के लिए प्रीमियम पेमेंट करने से नई गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़ जाएगी। हालांकि इससे ग्राहकों को हर वर्ष रीन्युअल कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
- 1 सितंबर से ट्रेनों के रिजर्व टिकट लेने वालों को यात्रा बीमा का प्रीमियम खुद अदा करना होगा। रेलवे ने मुफ्त बीमा की सुविधा समाप्त करने का फैसला किया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को लांच करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की ब्रांच होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंशल सर्विसेज पर फोकस करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए IPPB 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की शाखाओं का प्रयोग करेगा। इसके तहत पोस्टमैन डिजिटल बैंकिंग को घर-घर पहुंचाएंगे।