प्रयागराज में लगातार दूसरे दिन भी UPSC पर बवाल, उठा सवाल एक साथ परीक्षा क्यों नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (11:53 IST)
Prayagraj protest : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी छात्र एक पाली में एक परीक्षा की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एक साथ परीक्षा के सवाल पर राज्य की सियासत भी गरमा गई है।
 
देश भर से आए प्रदर्शनकारी रातभर यूपीएस दफ्तर के बाहर डटे रहे। छात्र यूपीएससी के 2 पाली में परीक्षा के निर्णय से खासे नाराज हैं। आज सुबह डीएम और पुलिस कमिश्नर ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग पूरी होने तक यहीं डटे रहेंगे। ALSO READ: Prayagraj : छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, परीक्षाओं को लेकर UPPSC ने दिया यह बयान
 
मामले पर गरमाई सियासत  : समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ने इस मामले में यूपी सरकार की कड़ी आलोचना की है। सपा का कहना है कि सरकार वन डे वन एक्जाम तक नहीं करा पा रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि अभ्यर्थियों को बरगलाया जा रहा है। उपचुनाव में मामले को मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है। 

युवाओं की आवाज कुचलने का प्रयास : कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पहले भी नौकरी की मांग कर रहे युवाओं की आवाज को कुचलने का प्रयास किया गया है।
 
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुना जाना चाहिए। यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा युवाओं की आवाज़ को इस तरह से दबाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी नौकरी की मांग करने या भर्ती घोटाले एवं पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन करने पर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास किया गया है।
 
क्या बोले अखिलेश यादव : सपा नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं। भाजपा के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है। छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी।
 
अखिलेश ने अन्य पोस्ट में कहा कि भाजपा के एजेंडे में सिर्फ चुनाव है और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ तनाव है। बातें चांद पर पहुँचने की और सोच पाताल की, अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की।
<

पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं। भाजपा के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है।

छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

जब भाजपा जाएगी
तब नौकरी आएगी#uppsc#uppcs2024#no_normalization#ro_aro_onedayexam#uppsc_oneshift_onedayexampic.twitter.com/aQALim1CnX

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2024 >
मायावती ने भी उठाए सवाल : बसपा प्रमुख मायावती ने भी एक्स पर लगातार पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक।
 
 
बसपा नेता ने कहा कि साथ ही, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिए। इसको लेकर सरकार खाली पड़े सभी बैकलाग पर जितनी जल्दी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करे उतना बेहतर। लोगों को रोजी-रोजगार की सख्त जरूरत है।
Edited By : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

शरद पवार का दावा- महाराष्ट्र गलत हाथों में चला गया, खराब हो गई स्थिति

स्वाधीनता संघर्ष और जनजातीय चेतना के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, जानिए कितनी हुई गिरावट...

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

अगला लेख
More