Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

air india vistara merger : विलय के बाद दोहा से मुंबई पहुंची पहली उड़ान, कैसे होगी विस्तारा उड़ान की पहचान?

हमें फॉलो करें air india vistara merger : विलय के बाद दोहा से मुंबई पहुंची पहली उड़ान, कैसे होगी विस्तारा उड़ान की पहचान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (11:24 IST)
air india vistara merger : एयर इंडिया-विस्तारा के विलय के बाद बनी इकाई का पहला विमान मंगलवार तड़के मुंबई पहुंच गया। एयर इंडिया तथा विस्तारा के विलय के बाद बनी एकीकृत इकाई की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है। विस्तारा के विमानों के लिए कोड 'एआई2एक्सएक्सएक्स' का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके। 
 
इकाई की पहली घरेलू उड़ान एआई2984 सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया गया। यह मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई।
 
विलय के बाद विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जा रही हैं। विलय के बाद पहले महीने में विस्तारा की टिकट वाले 1,15,000 से ज्यादा यात्री एयर इंडिया के नाम से उड़ान भरेंगे। विस्तारा के विमानों के लिए कोड 'एआई2एक्सएक्सएक्स' का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके।
 
विस्तारा, टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम है जिसका अब एयर इंडिया के साथ विलय हो गया है। विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारित एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
 
विस्तारा की दिल्ली से सिंगापुर की यूके115 उड़ान 'यूके' कोड के साथ अंतिम अंतरराष्ट्रीय उड़ान जबकि मुंबई से दिल्ली के लिए यूके986 अंतिम घरेलू उड़ान थी।
Edited By : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी में 100 अंकों का उछाल