Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राफेल के आने से पहले अंबाला में कड़ी सुरक्षा, वायुसेना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू

हमें फॉलो करें राफेल के आने से पहले अंबाला में कड़ी सुरक्षा, वायुसेना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (00:11 IST)
अंबाला (हरियाणा)। फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों के आने के पहले मंगलवार को अंबाला वायुसेना केंद्र के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई और निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहां वीडियोग्राफी और फोटो खींचने पर रोक लगा दी गई।
 
एक अधिकारी ने बताया कि अंबाला जिला प्रशासन ने वायुसेना केंद्र के 3 किलोमीटर के  दायरे में लोगों के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उपायुक्त अशोक शर्मा ने एक आदेश में कहा कि धुलकोट, बलदेव नगर, गरनाला और  पंजखोड़ा समेत वायुसेना के आसपास के गांवों में धारा 144 लगा दी गई है जिसके तहत  चार या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है।
 
वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक लड़ाकू विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी और  बुधवार को यह वायुसेना केंद्र पर पहुंचेगा। इस खेप में एक सीट वाले तीन लड़ाकू विमान  और दो सीटों वाले दो विमान हैं। अंबाला के उपायुक्त ने कहा कि निषेधाज्ञा लागू रहने के दौरान वायुसेना केंद्र की  चहारदीवारी और आसपास के इलाके का वीडियो बनाने और तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है।
 
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं। अंबाला शहर के भाजपा विधायक असीम गोयल ने राफेल विमानों के स्वागत के लिए लोगों  को बुधवार को अपने घरों में शाम सात-साढ़े सात बजे के बीच मोमबत्ती जलाने को कहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र के मंत्री तुलसीराम सिलावट कोरोनावायरस की चपेट में, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई