SC ने कोलकाता बलात्कार मामले का स्वत: संज्ञान लिया, 20 अगस्त को मामले की सुनवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 अगस्त 2024 (18:40 IST)
Kolkata rape case : कोलकाता बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक मामले को लेकर मंगलवार को सुनवाई होगी। इस बीच कोलकाता पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को मामले को लेकर एक्स पर गलत पोस्ट पर तलब किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को खुद नोटिस लिया। 20 अगस्त को सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। बेंच में CJI के अलावा जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा रहेंगे।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने हाल ही में मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित कर दिया था। सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में ‘जूनियर डॉक्टर’ से कथित बलात्कार और हत्या की वारदात के बाद देशभर में व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
 
कोलकाता पुलिस ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को तलब किया। इससे कुछ घंटे पहले ही रॉय ने मांग की थी कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से पूछताछ करे। सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले की जांच अब सीबीआई के पास है।
ALSO READ: राहुल गांधी बोले- UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती, छीना जा रहा आरक्षण
रॉय ने इससे पहले दिन में सीबीआई से निष्पक्ष कार्रवाई करने का आह्वान किया था और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य तथा पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी ताकि पता चल सके कि ‘‘आत्महत्या की बात किसने और क्यों फैलाई। 
 
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने रॉय को घटना के संबंध में कथित तौर पर गलत सूचना पोस्ट करने के लिए रविवार को शाम लालबाजार स्थित अपने मुख्यालय में अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है।
ALSO READ: Kolkata rape murder case : TMC सांसद को महंगा पड़ा बयान, पुलिस ने जारी किया नोटिस
यह पूछे जाने पर कि क्या समन का पुलिस आयुक्त पर रॉय की टिप्पणी से कोई संबंध है, सूत्र ने जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कुछ दिन पहले चिकित्सक की मौत की जांच के दौरान कोलकाता पुलिस द्वारा संबंधित अस्पताल में खोजी कुत्तों को ले जाए जाने पर टिप्पणी की थी।
 
महिला चिकित्सक के माता-पिता ने दावा किया था कि उन्हें नौ अगस्त की सुबह फोन पर बताया गया कि उनकी बेटी ने उस अस्पताल में आत्महत्या कर ली है, जहां वह काम करती थी। कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा है कि पुलिस बल से किसी ने भी माता-पिता को फोन करके यह नहीं बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
ALSO READ: Kolkata rape murder case : पूर्व प्राचार्य पर कसा CBI का शिकंजा, कॉल डिटेल और चैट पर नजर
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से सीबीआई ने चिकित्सक की मौत की जांच के सिलसिले में शुक्रवार और शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी पूछताछ की।  इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख