POK में सियाचिन के पास चीन बना रहा है सड़क, सैटेलाइट इमेज से खुलासा
योरपीय स्पेस एजेंसी ने जारी की तस्वीरें
एक बार फिर चीन की चालबाजी सामने आई है। सैटेलाइट की ताजा तस्वीरों खुलासा हुआ है कि पीओके सियाचीन के पास चीन सड़क बना रहा है। चीन जो सड़क बना रहा है वह कांक्रीट की है। मीडिया खबरों के मुताबिक चीन की ओर से यह सड़क अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर में बनाई जा रही है। जो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के नॉर्थ में बन रही है। चीन पाकिस्तान के इंफ्रास्टक्चर में लगातार निवेश कर रहा है।
नहीं आया कोई बयान : इस पूरे मामले पर भारत सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले चीन भी लगातार भारत की ओर से LAC में अपनी सीमा के अंदर बन रही सड़क पर आपत्ति जताता रहा है। मीडिया खबरों के मु ताबिक पिछले साल जून से अगस्त के बीच यह सड़क बनाई गई है। उसके बाद मार्च से अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो बार सियाचिन का दौरा कर चुके हैं।
क्या आया सामने : चीन की ओर से पीओके में किए जा रहे सड़क निर्माण का खुलासा उस समय हुआ जब यूरोपियन स्पेस एजेंसी की ओर से सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गईं। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि चीन की ओर से आघिल पास के पास सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
अंग्रेजी न्यूज चैनल 'इंडिया टुडे' की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से एक हिस्सा चीन के पास 1963 में गया था। वहां शक्सगम घाटी में चीन हाईवे जी-219 का विस्तार कर रहा है। यह इलाका चीन के शिनजियांग से सटा हुआ है। यह सियाचिन ग्लेशियर के इंदिरा कोल से 50 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की तरफ है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudheer Sharma