Liquor Scam Case : संजय सिंह को बड़ा झटका, ED की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (00:36 IST)
Delhi Excise Policy case : दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के साथ-साथ अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत को लेकर हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।
 
अदालत ने कहा कि रिकॉर्ड पर सामग्री की गैरमौजूदगी में वह इसके लिए अग्रणी जांच एजेंसी पर राजनीतिक मकसद से काम करने का आक्षेप नहीं लगा सकती है। अदालत ने यह भी कहा कि सिंह का मामला प्रथमदृष्टया बिना किसी सबूत का मामला नहीं है।
 
न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने मामले में गिरफ्तारी के साथ-साथ ईडी की हिरासत में भेजे जाने को चुनौती देने वाली सिंह की याचिका खारिज करते हुए कहा कि प्रमुख जांच एजेंसी की साख का देश में निष्पक्ष शासन होने की प्रतिष्ठा से सीधा संबंध है। न्यायाधीश ने कहा, यह अदालत इस चरण में रिकॉर्ड पर किसी भी सामग्री के अभाव में जांच एजेंसी पर कोई राजनीतिक मकसद का आक्षेप नहीं लगाएगी और इसे प्रथमदृष्टया कोई सबूत नहीं होने का मामला नहीं मानेगी।
 
न्यायाधीश ने कहा कि जब जांच शुरुआती चरण में है, इस अदालत को हिरासत या गिरफ्तारी के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं मिला है। अदालत ने कहा कि कोई मामला राजनीति से प्रेरित है या नहीं, इसमें अनिवार्य रूप से यह तय करना शामिल है कि क्या कोई जांच एजेंसी किसी राजनीतिक दल के नियंत्रण में है, और वह रिकॉर्ड पर किसी भी सामग्री के बिना इसका फैसला नहीं कर सकती है।
 
न्यायाधीश ने कहा, यह अदालत तब तक इस बहस या निर्णय का हिस्सा नहीं बन सकती है और न ही बनेगी जब तक कि संबंधित मामले को सामग्री के साथ उसके समक्ष निर्णय के लिए नहीं भेजा जाता है। बेहतर होगा कि इस देश की अदालतें इस तरह के प्रभाव से अछूती रहें और बिना किसी पूर्वाग्रह के निष्पक्ष और समानता की शपथ से बंधी हों।
 
सिंह को ईडी ने चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन्होंने 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देते हुए पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय का रुख किया था। सिंह ने दलील दी कि उनकी गिरफ्तारी अवैध, दुर्भावनापूर्ण और सत्ता के दुरुपयोग का मामला है, इसलिए उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।
 
आदेश सुनाते समय न्यायमूर्ति शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि कानून सार्वजनिक हस्ती और किसी अन्य व्यक्ति के लिए समान है तथा किसी जांच को शुरुआती चरण में केवल इसलिए रद्द नहीं किया जा सकता है कि आरोपी सार्वजनिक शख्सियत है या आपराधिक कार्यवाही के लंबित होने से उसके राजनीतिक भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
 
हालांकि अदालत ने कहा कि अगर जांच अराजक तरीके से की जाती है तो वह संरक्षण का संवैधानिक कवच प्रदान करेगी। अदालत ने सिंह की इस दलील को खारिज कर दिया कि गवाह ने किसी दबाव में बयान दिया। न्यायाधीश ने कहा कि यह बयान दबाव में दिया गया या नहीं, इस चरण में इस पर विचार नहीं किया जा सकता है।
 
न्यायाधीश ने कहा कि इस चरण में यह संकेत देने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है कि कानून एजेंसी ने पूर्व निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए अराजक तरीकों का इस्तेमाल किया और गवाह से बयान दिलवाया है। अदालत ने कहा कि जब राजनीतिक वित्त पोषण के संभावित लाभ के साथ धन शोधन के आरोप लगते हैं, तो इन दावों की सत्यता का पता लगाना सरकार का दायित्व है।
 
अदालत ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को प्रतिष्ठा और गरिमा का अधिकार है, लेकिन यह किसी भी अपराध की जांच करने के राज्य के अधिकार के रास्ते में नहीं आ सकता है, भले ही वह किसी सार्वजनिक शख्सियत के खिलाफ ही क्यों न हो। न्यायाधीश ने कहा कि यह अदालत केवल समानता की दृष्टि से पक्षकारों को देखने बैठी है।
 
उन्होंने कहा कि एक अदालत द्वारा आपराधिक मामले में फैसला आपराधिक न्याय शास्त्र के जरिए दिया जाना चाहिए और इसमें कोई राजनीतिक या अराजनीतिक मामले या व्यक्ति नहीं होते हैं। न्यायाधीश ने कहा कि अदालत कानून और न्यायिक मिसालों के नजरिए से किसी मामले का परीक्षण करती है और राजनीतिक संबद्धता से प्रभावित नहीं होती है।
 
इससे पहले, सिंह के वकील ने दलील दी कि प्रतिष्ठित नेता की गिरफ्तारी एक आकस्मिक प्रतिक्रिया थी क्योंकि यह कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई। इसलिए सही मिसाल कायम करने के लिए यह न केवल उनकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बल्कि अदालत की भर्त्सना का भी हकदार है।
 
ईडी का धन शोधन मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है। सीबीआई और ईडी के अनुसार, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
 
यह आरोप लगाया गया है कि सिंह ने नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मौद्रिक लाभ हुआ। गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने सिंह को ईडी की हिरासत में भेज दिया था। सिंह को 13 अक्टूबर को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख
More